Aur Tanha Lyrics in Hindi: The song is from Bollywood movie Love Aaj Kal [2020] which is sung by KK, lyrics are written by Irshad Kamil and music composed by Pritam.
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू
ना मैं वादा करता हूँ, ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे, मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गयी
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ, जैसे कोई मरता
यह भी कोई होना है
गज़बलिरिक्स.कॉम
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Singer(s): KK
Movie: Love Aaj Kal [2020]
Music: Pritam
Lyrics: Irshad Kamil
Music Label: Sony Music India
2. शायद
3. मेहरमा
![]() |
Images credit: [YouTube/RohitMix Lyrics] |
Aur Tanha lyrics in Hindi/Devanagari
तू ही तो है, तू ही तो हैहर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू
ना मैं वादा करता हूँ, ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे, मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गयी
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गयी
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ, जैसे कोई मरता
यह भी कोई होना है
गज़बलिरिक्स.कॉम
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Aur Tanha song lyrics image
Song credits/details
Song title: Aur Tanha [और तन्हा]Singer(s): KK
Movie: Love Aaj Kal [2020]
Music: Pritam
Lyrics: Irshad Kamil
Music Label: Sony Music India
More songs from Love Aaj Kal movie
1. रहोगी मेरी2. शायद
3. मेहरमा