Tu Yaad Aya lyrics in Hindi: This album song is sung by Adnan Sami, lyrics penned by Kunaal Vermaa and music is also composed by Kunaal Vermaa.
सता रही है ये रात फिर
भीगा रही हैं इन आँखों को
बेवक़्त की है बरसात फिर
आ गया क्यूँ लबों पे
ये नाम तेरा बता
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
कभी ये सांसें थी बस तुम्हारी
जो अब है जाया फजूल है
थे ख्वाब जिन आँखों में वो पाके
वहाँ जुदाई की धुल है
गुजर गया तू मैं ही वहाँ हूँ
जहाँ तू आया न लौट कर
ना फिर किसी से ये दिल लगाया
तू याद आया है आज फिर हे
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
मुझे हवाएं सुना रही हैं
जो बातें हम तुम भुला गए
ये आते जाते मुझे भीगाते
क्यूँ आज मौसम रुला गए
उसे तलासुं जो खो गया है
कहाँ मिलेगा वो हमसफ़र
जिसे था मैं कभी भुलाया
तू याद आया है आज फिर हे
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
हो मेरी जान याद आया, तू याद आया...
Singer(s): Adnan Sami
Music: Kunaal Vermaa
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music Label: T-Series
![]() |
Images credit: [YouTube/T-Series] |
Tu Yaad Aya lyrics in Hindi/Devanagari
हुई मोहब्बत की बात फिरसता रही है ये रात फिर
भीगा रही हैं इन आँखों को
बेवक़्त की है बरसात फिर
आ गया क्यूँ लबों पे
ये नाम तेरा बता
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
कभी ये सांसें थी बस तुम्हारी
जो अब है जाया फजूल है
थे ख्वाब जिन आँखों में वो पाके
वहाँ जुदाई की धुल है
गुजर गया तू मैं ही वहाँ हूँ
जहाँ तू आया न लौट कर
ना फिर किसी से ये दिल लगाया
तू याद आया है आज फिर हे
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
मुझे हवाएं सुना रही हैं
जो बातें हम तुम भुला गए
ये आते जाते मुझे भीगाते
क्यूँ आज मौसम रुला गए
उसे तलासुं जो खो गया है
कहाँ मिलेगा वो हमसफ़र
जिसे था मैं कभी भुलाया
तू याद आया है आज फिर हे
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
हो मेरी जान याद आया, तू याद आया...
Tu Yaad Aya song lyrics image
Tu Yaad Aya song details/credits
Song title: Tu Yaad Aya [तू याद आया]Singer(s): Adnan Sami
Music: Kunaal Vermaa
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music Label: T-Series